Life of police constable - beautiful LIFE

Latest

LIFE IS BEAUTIFUL SO MAKE IT HAPPY AND JOYFUL

Friday, May 5, 2017

Life of police constable

जब ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सिपाही अपनी नौकरी करता है
समय के साथ साथ शरीर और मौज मस्ती खत्म कर जिन्दगी की दौड़ में सब को भूल जाता है जो दोस्त जिनके साथ जिंदगी का 1 साल काट दिया उनके बारे में एक दूसरे दोस्त की सोच को बखूबी ये कविता दर्षाती हैं।


साथी की पीड़ा:~ 😔साथ साथ जो खेले थे RTC में
 वो सब दोस्त अब थकने लगे है
किसीका पेट निकल आया हैकिसीके बाल पकने लगे है
सब पर भारी ज़िम्मेदारी है
सबको छोटी मोटी कोई बीमारी है
दिनभर जो भागते दौड़ते थे
वो अब चलते चलते भी रुकने लगे है
उफ़ क्या क़यामत हैं
सब दोस्त थकने लगे है
किसी को लोन की फ़िक्र है
कहीं हेल्थ टेस्ट का ज़िक्र है
फुर्सत की सब को कमी है
आँखों में अजीब सी नमीं है
कल जो प्यार के ख़त लिखते थे
आज बीमे के फार्म भरने में लगे है
उफ़ क्या क़यामत हैं
सब दोस्त थकने लगे है
देख कर पुरानी तस्वीरेंआज जी भर आता है
क्या अजीब शै है ये वक़्त भी
किस तरहा ये गुज़र जाता है
कल का जवान दोस्त मेराआज 
अधेड़ नज़र आता है
कल के ख़्वाब सजाते थे जो कभी
आज गुज़रे दिनों में खोने लगे है 
उफ़ क्या क़यामत हैं
सब दोस्त थकने लगे ह👏🌹🌹🌹🌹💐💐💐💐

पसंद आये तो SHARE जरूर करे

posted from Bloggeroid

No comments:

Post a Comment